जगराओ/लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : लुधियाना से छपने वाली पंजाबी अखबार पहरेदार के संपादक जसपाल सिंह हेरा पर हिंदु संगठनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं अखबार के संपादक और मालिक पर हिंदू संगठनों ने FIR दर्ज करवाई गई है। बता दें की पुलिस प्रशासन ने 295/A व अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी अखबार पहरेदार में सुखबीर सिंह बादल के मां चिंतपूर्णी दरबार दर्शन करने के बाद टिप्पणी करते हुए खबर छापी गई थी,जिस पर हिंदू संगठनों की ओर से रोष जाहिर किया गया था। न्यूज़ लिंकर्स वैब चैनल के साथ विशेष बातचीत दौरान सिटी जगराओं के थाना प्रभारी ने पहरेदार अख़बार के संपादक जसपाल सिंह हेरा के विरुद्ध हुई FIR की पुष्टि की व कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। इसी बीच पंजाब के हिन्दू संगठनों ने दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग की है। बता दे कि राज्य भर के हिन्दू समाज में उक्त घटना को लेकर गहरा रोष व्याप्त है व हिन्दू संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो पंजाब में धरने प्रदर्शन किये जायेंगे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024