जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : वर्ष 2012 में स्थानीय बस स्टैंड के निकट दशमेश नगर स्थित एक PG में LPU के छात्र यानिक निकी पर हुए हमले व लगभग 2 वर्ष (1 जुलाई 2014) बाद हुई मौत की फाईल दुबारा खुलने जा रही है l अब इस मामलें में पुलिस IPC की धारा 302 में चार्जशीट फाइल करेगी। इस मामलें में अब नए सिरे से ट्रायल चलेगा l कानूनी सलाह के लिए चार्जशीट लीगल पेनल के पास भेजी गई है। इस मामले में अब बुरुंडी के डॉक्टर की गवाही अहम होगी। डाक्टर ने निकी की मौत का कारण हमले के दौरान लगी गम्भीर चोटें बताया है l
बता दे कि 21 अप्रैल, 2012 की रात LPU का छात्र यानिक निकी अपने दोस्त अरिस्टो की जन्मदिन पार्टी में दशमेश नगर स्थित एक PG में आया था। वहां कुछ युवकों ने जन्मदिन पार्टी पर हमला कर कांच की बोतलें मारनी शुरू कर दी थीं।इस सम्बंध में जालंधर के थाना डिविजन 7 की पुलिस ने रमनीत रोमी उप्पल वासी पुलिस लाइन, लाजपत नगर के समंत रल्हन, मोता सिंह नगर के सहलदीप, उसके भाई अमनदीप सिंह, जसवंत सिंह बंटू वासी फगवाड़ा, न्यू जवाहर नगर के हर्ष गोसाईं, सुदर्शन पार्क के अमनवीर बाजवा को अरेस्ट किया था। मामलें की सुनवाई के बाद 7 दोषीयों को 24 अक्टूबर 2013 को धारा 307 में 10-10 साल की सजा हुई थी जिनमें 6 आरोपी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करके बेल पर आ चुके हैं।जबकि एक आरोपी जालंधर के तत्कालीन SP धर्मसिंह उप्पल (अब स्वर्गीय) का पुत्र रोमी पैरोल पर आकर जेल नहीं लौटा था l जबकि एक आरोपी जस्सा को पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में अरेस्ट किया था l व एक आरोपी रणतेज सिंह शुरु से ही मामलें में फरार चल रहा है l जस्सा इस केस से जनवरी 2018 में बरी हो चुका है l बता दे की हमले में घायल छात्र निकी ने बुरुंडी में हमले के लगभग 2 वर्ष बाद दम तोड़ दिया था l उसके डाक्टर ने हमलें में लगी चोटों को उसकी मृत्यु का कारण बताया था l नए मामलें में लगभग 60 गवाह होंगे l बता दे की 7 साल से रोमी उप्पल, 9 साल से रणताज का कुछ पता नहीं है। आरोपी जसकरण के पिता कपड़ा व्यापारी, रणताज के पिता सोसायटी बस सर्विस के मालिक, हर्ष बिजनेसमैन का बेटा, सहलदीप रिटार्यड बैंक अधिकारी का बेटा और अमरबीर बाजवा शूगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर का बेटा है।