BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

LPU के चांसलर व सांसद डा. अशोक मित्तल SPA के सदस्य बने : उपराष्ट्रपति से मिली नियुक्ति , स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के विस्तार की तैयारी

जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल को स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) की प्रतिष्ठित परिषद के तौर पर सदस्यता दी गई है। देश के उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा यह नियुक्ति शिक्षा, योजना और आर्किटेक्चर में माहिरता और प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें ये सदस्यता दी गई है। इस पर डॉ. अशोक मित्तल ने कहा- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) परिषद में सदस्य के तौर पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और एसपीए परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रधान द्वारा भी डॉ. मित्तल को इसके लिए शुभकामनाएं दी गई और देश की शिक्षा को आगे ले जाने को कहा। बता दें कि प्लानिंग और आर्किटेक्चर विद्यालय संसद के एक अधिनियम के माध्यम से बनाया गया है। यह भारत में आर्किटेक्चर के लिए प्रमुख संस्थान हैं। फिलहाल स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के देश में 3 परिसर है। जिसमें एक नई दिल्ली, दूसरा भोपाल एमपी और आखिरी विजयवाड़ा में है। ऐसे में सरकार इसका और विस्तार करना चाहती है। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं। जो कि नियोजन, आर्किटेक्चर और डिजाइन क्षेत्र में की पढ़ाई को लेकर सबसे आगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!