
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में लाडोवाली रोड पर स्थित खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ (के.सी.एल) द्वारा कॉलेज की प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात की अध्यक्षता में पहल एनजीओ के सहयोग से बुधवार को ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर एक विशेष सैमीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वक्ता श्री बिपन सुमन और संचालन प्रमुख श्री मोहित ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्रों व कॉलेज स्टाफ के साथ ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर अपनी विशेषज्ञता सांझा की। उन्होंने छात्रों को ई-वेस्ट के मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर सकारात्मक व नकारत्मक प्रभावों और ई-वेस्ट मैनेजमेंट की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात ने कहा कि इस सैमीनार का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने छात्रों को ई-वेस्ट के बारे में जागरूकता फैलाने और अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान इको क्लब प्रमुख प्रो. शिवानी कौशल व प्रो. मोनिका ठाकुर ने बखूबी से सारे सैमीनार को मैनेज किया। वही सैमीनार में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विषय में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर डा. शैली.जे.एस धूपर, डा. पुष्पिंदर कौर, डा. सुदेश, प्रो. सुरेश, प्रो. अनीता, प्रो. सिमरन, प्रो. रवनीत, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. अखिल व अन्य उपस्थित रहे।