जालंधर (हितेश सूरी) : दिन-प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। इससे लो-वोल्टेज, फेस बंद होने के अलावा विद्युत संबंधी अन्य शिकायतें आना भी स्वाभाविक हैं । लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, लॉ गेट सहित आसपास के क्षेत्रों में भी लोग पिछले कई महीनों से लो-वोल्टेज से परेशान थे। बिजली विभाग ने इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से 100 किलोवाट की उच्च क्षमता वाला एक नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है जिससे आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस सबंधी पूरी जानकारी देते हुए श्री बालाजी हवेली के एम.डी.सौरव चोपड़ा ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में बिजली खपत बढ़ने से पहले लगे ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा था और डीओ गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ शाम को अचानक लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हो रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बाबत जब उन्होंने बिजली विभाग के सी.इ.डी नार्थ जानिंन्देर डेनियल व विभागीय एक्स.इ.एन फगवाड़ा राजिंदर सिंह को अवगत करवाया तो उन्होंने सार्थक पहल करते हुए सब डिवीज़न 3 टेक्निकल हदियाबाद के एसडीओ राज कुमार व जे.ई.हदियाबाद अमृतपाल सिंह को फिजिकल रिपोर्ट बनाने को कहा। श्री चोपड़ा के अनुसार एसडीओ व जे.ई.हदियाबाद ने अपनी जांच के बाद विभागीय उच्च अधिकारीयों को यहाँ नया ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव दिया। श्री चोपड़ा ने नया बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के सी.इ.डी नार्थ जानिंन्देर डेनियल, विभागीय एक्स.इ.एन फगवाड़ा राजिंदर सिंह, सब डिवीज़न 3 टेक्निकल हदियाबाद, फगवाड़ा के एसडीओ राज कुमार, सहायक एसडीओ शीतल दास व जे.ई.हदियाबाद अमृतपाल सिंह सहित सहित अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024