लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी (DBSP) की राजनीतिक सरगर्मियां तेज
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिन्द्र गिल व चुनाव प्रभारी लखबीर राजधान ने बूथ स्तर पर शुरु किया जन-सम्पर्क अभियान
जालंधर (हितेश सूरी) : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी (DBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिन्द्र गिल ने आज पार्टी के दिवंगत संस्थापक अध्यक्ष साहिब विजय हंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए लोकसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि श्री गिल ने चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के बाद वह जनता को क्या देंगे व उनकी पार्टी के नेता संसद में पहुंचने पर क्या कदम उठाएंगे और उनकी पार्टी क्या करने जा रही है, इसका खुलासा कर दिया है। यानि इनडायरेक्ट तरीके से उन्होने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। श्री राजेन्द्र गिल ने न्यूज़ लिंकर्स के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी (DBSP) संसद में पहुंचने पर प्राथमिकता से देश के गरीब और बेरोजगार नौजवानों को रोजी-रोटी के साधन उपलब्ध करवाने पर जोर देगी l ताकि इन्हें रोजी रोटी के लिए अपने देश से विदेशों की तरफ पलायन न करना पड़े l
श्री गिल ने कहा कि मजदूरों और गरीबों के लिए चलाए गए सभी योजनाएं जिनको बीजेपी सरकार ने रोक दिया है उनको फिर से शुरू करवाया जाएगा व सरकारी विभागो और अन्य कर्मचारियों के मामलों को निपटाने के लिए एक आयोग का गठन करवाया जाएगा और उनकी जायज मांगों को मनवाने के लिए आवाज बुलंद की जाएगी l श्री गिल ने कहा कि किसान गरीब व कमजोर एवं असहाय तथा बेरोजगार लोगों की समस्याओं को दूर करने की तरफ ध्यान दिया जाएगा व उनकी पार्टी देश की संसद में मजबूती से समाज की इन प्राथमिक आवश्यकताओं के हित में आवाज उठाएगी l बता दे कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी ने कल ही पंजाब से चार व गुजरात से एक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसके बाद पार्टी की राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है l पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिन्द्र गिल व चुनाव प्रभारी लखबीर सिंह राजधान बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं से सम्पर्क कर रहे है l