जालंधर लोकसभा उप-चुनाव में मूसेवाला कत्लकांड ने दी दस्तक, पिता बलकौर सिंह कल से शुरू करने जा रहे इंसाफ यात्रा
बलकौर सिंह ने आगे कहा कि जालंधर में चुनाव चल रहा है और सरकार आपके घर द्वार पर है। उन्होंने कहा कि वैसे तो वह हर रविवार को इंसाफ के लिए अपील करते हैं, लेकिन 5 मई को वह भी अपनी जस्टिस सिद्धू मूसेवाला की गुहार लेकर आपके पास आ रहे हैं। बलकौर सिंह ने सभी से विनती की है कि बताए गए शेड्यूल के अनुसार मार्च में शामिल हों, वहां पर सभी इस मसले पर बात करेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 29 मई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गयी थी। यह घटना मानसा में हुई है, जहां पर मूसेवाला पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने करीब 30 फायर किए, जिसमें सिद्धू मूसेवाला गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद सिद्धू मूसेवाला को मानसा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है। घटना में सिद्धू मूसेवाला सहित 3 लोग अन्य भी घायल हुए हैं। सिद्धू की मौत के बाद पंजाब वासियों व उनके चहेतों की आंखें नम हो गयी।