लारेंस व बंबीहा गैंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : खालिस्तानी आंतकी लखबीर लंडा सहित 12 गैंगस्टरों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल
जालंधर (योगेश सूरी) : NIA ने लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए इन दोनों गैंगो के 12 गैंगस्टरों के विरुद्ध 2 सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की हैं l इनमें बंबीहा गैंग के 9 व विश्नोई गैंग के 3 गैंगस्टर बताए जा रहे हैं l NIA अब तक 38 आतंकियों व गैंगस्टरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है । बता दे की NIA ने 21 मार्च और 24 मार्च को दोनों गैंग के गैंगस्टरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिन 38 गैंगस्टरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उनमें लारेंस गैंग के 14 व बंबीहा गैंग के 12 गैंगस्टरों में खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लंडा भी शामिल है l
यह भी देखें :- Encounter : मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर काबू : बंबीहा गैंग के शार्प शूटर सुखजिन्द्र और AGTF के बीच हुई फायरिंग, हथियार बरामद
लंडा के अलावा लॉरेंस गैंग के 3 गैंगस्टरों में दिलिप कुमार बिश्नोई उर्फ भोला और सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू हैं, जबकि बंबीहा गैंग के 9 गैंगस्टर में सुखडूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके, छेनू पहलवान, दलेर कोटिया, दिनेश गांधी, सन्नी डागर उर्फ विक्रम शामिल हैं। खालिस्तानी लखबीर सिंह लंडा भी फरार गैंगस्टर है, जो गोल्डी बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ पाकिस्तान में छिपे बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का भी काफी करीबी है। लंडा कनाडा में छिपा हुआ है और वहीं से बिश्नोई गैंग के लिए आतंक व गलत कामों को संभाल रहा है।
यह भी देखें :- मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी व गोल्डी बराड़ का करीबी गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरु
खालिस्तानी लखबीर सिंह लंडा ने ही पाकिस्तान में छिपे बैठे आंतकी हरविन्द्र सिंह रिंदा के साथ मिल कर पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर RPG हमला भी करवाया था। गैंगस्टर दिलीप कुमार बिश्नोई और सुरेंद्र सिंह जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, काला जठेड़ी, अनिल छिपी और नरेश सेठी के करीबी हैं। यह दोनों गैंग के लिए हथियारों की तस्करी, ड्रग तस्करी और गैंग के गैंगस्टरों के लिए छिपने की जगह का इंतजाम करते हैं।
और हथियारो, ड्रग तस्करी और फिरौती के जरिए आने वाली रकम को बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के कहने पर बेनामी संपत्तियों को बनाने में इस्तेमाल करते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके। गिरोह ने पंजाब और हरियाणा में हथियारों और गैंगस्टरों को छिपाने की जगह तैयार कर रखी थी, जिसके बारे में NIA ने पता लगाया। तीनों गैंगस्टरों के खिलाफ एजेंसी ने हत्या, अवैध वसूली के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है।
यह भी देखें :- खालिस्तानी समर्थक लाडी लाहौरिया की जमकर धुनाई: अस्ट्रेलिया में हिन्दू छात्र पर करवाया था हमला; हिंदुओं पर की थी बयानबाजी, Video Viral
बंबीहा गैंग के भी 9 गैंगस्टरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें सुखडुल और सन्नी खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का करीबी है। अर्श डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी है, जिसे भारत सरकार ने UAPA के तहत आतंकी घोषित कर रखा है। इसके अलावा बंबीहा गैंग के 4 गैंगस्टर नीरज पंडित, दिनेश गांधी, सुखडुल सिंह और दलेर कोतिया को PO दिखाया है और कोर्ट से इन चारों को भगौड़ा घाषित करने के लिए भी कहा है।