जालंधर (हितेश सूरी) : स्वर्गीय डा. हरबंस लाल शुक्ला की याद में शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा चोगिट्टी जंज घर में दूसरा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान माहिर डॉक्टरों की टीम ने जरूरतमंद लोगो का शुगर, बीपी, थायराइड, चमड़ी के रोग और जनरल मेडिकल चेकअप किया तथा उन्हें दवाइयां भी भेंट की । गौरतलब है कि 200 से ज्यादा मरीजों ने अपना मेडिकल चेकअप करवाया। मेडिकल कैंप में डा. राजेश शर्मा, डा. रुपिंदर जीत कौर, सी.एच.ओ दीपिका गरेवाल ने विशेष तौर पर पहुंचकर मरीजों का मेडिकल चेकअप किया।
कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए ईशु जी महाराज ने बताया कि शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा शनि भक्तों के सहयोग से हर दूसरे महीने फ्री मेडिकल चेकअप कैंप विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता है । उन्होंने कहा कि यह सभी नेक कार्य भगवान शनि देव महाराज की कृपा से सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंदर बेरी, विधायक रमन अरोड़ा, दीनानाथ प्रधान सहित अन्य गणमान्यों ने शामिल होकर शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट को आश्वासन दिया है कि हम सभी ऐसे ही मिल-जुलकर जरूरतमंद लोगो की सेवा करते रहेंगे और जहां मंदिर ट्रस्ट को हमारी जरूरत होगी वहां हम अपना पूरा योगदान देंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।