BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर NIT जालंधर में रक्तदान शिविर आयोजित, कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्री अविनव चोपड़ा हुए शामिल : प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया

जालंधर (हितेश सूरी) : स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में डॉ. बी.आर.अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जालंधर में पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में NSS आरोग्य, संस्थान के चिकित्सा केंद्र और पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) जालंधर द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया। शिविर में छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सर्वप्रथम पंजाब केसरी पत्र समूह के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब केसरी पत्र समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अविनव चोपड़ा शामिल हुए। इस मौके पर NIT जालंधर के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया ने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण की प्रेरणा से पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों द्वारा रक्तदान करके लाला जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी है। श्री कन्नोजिया ने जीवन बचाने में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान श्री अविनव चोपड़ा के साथ समूह संस्थान पदाधिकारियों ने रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भेंट किये। वही पिम्स के चिकित्सा विशेषज्ञों और संस्थान के चिकित्सा केंद्र के अधिकारियों ने ‘रक्त संग्रहण प्रक्रिया’ को सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संपन्न किया। शिविर के दौरान लगभग 158 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है।इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर अजय बंसल ने भी सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और समाज सेवा के इस महत्त्वपूर्ण कार्य में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। गौरतलब है कि इस रक्तदान शिविर ने स्थानीय अस्पतालों और रक्त बैंकों में रक्त की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य को पूरा किया और साथ ही संस्थान के छात्रों में सामुदायिक सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को पोषित किया, जो उन्हें सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लाभों की ओर प्रेरित करेगा। इस अवसर पर योगाचार्य वीरेंदर शर्मा, स्टूडेंट वेलफेयर के डीन प्रो. अनीश कुमार सचदेवा, प्रो. सुभाष चंदर (डीन योजना और विकास), नरेश अरोड़ा (पंजाब केसरी ग्रुप), डा. किरण सिंह व डा. हरप्रीत सिंह (एनएसएस समन्वयक), डा. डी.के. शुक्ला (एनसीसी समन्वयक), NIT जालंधर के चिकित्सा अधिकारी डा. तरुण सहगल व अन्य गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!