BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABALUDHIANAMAJHAMALWAPUNJAB

लाडोवाल टोल प्लाजा पर टकराव की आशंका : किसान और NHAI हुए आमने-सामने ; किसान नेताओं ने कहा – धक्केशाही से हटाया जा सकता है मोर्चा, किसानों को प्लाजा पर इक्टठा होने की अपील

जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब का सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर अब किसान और NHAI आमने सामने आ गए है l बता दे की यह टोल प्लाजा किसानों ने पिछले 40 दिनों से बंद कर रखा है। सभी वाहन मुफ्त बिना टेक्स दिए जा रहे है। अभी तक 40 करोड़ टेक्स लोगों का बचा है। किसानों और NHAI के द्वारा टोल को खोलने के लिए हाईकोर्ट में केस दायर किया हुआ है। टोल प्लाजा पर अब हालात यह बन गए है कि किसान नेता और NHAI आमने सामने है। हाईकोर्ट ने आदेश दिए है कि टोल को खुलवाया जाए।

भारतीय मजदूर किसान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह और भारतीय किसान यूनियन दोआबा के इंद्रबीर सिंह कादियां ने कहा कि आज सभी किसानों और आम लोगों को 11 बजे तक लाडोवाल टोल प्लाजा पहुंचने के लिए कहा गया है। हाईकोर्ट की 1 दिन पहले तारिख पर पंजाब सरकार के वकीलों ने लोगों का अच्छा पक्ष रखा है। किसानों ने हाईकोर्ट में पार्टी बनने के लिए अपनी एप्लिकेशन दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उनसे कहा कि इस केस में वह पार्टी नहीं बन सकते। वह अलग से एक नई रिट दायर कर सकते है। हाईकोर्ट ने कहा कि टोल NHAI को चालू करके दिया जाए। कोर्ट से पंजाब सरकार ने 4 सप्ताह का समय लिया है। अब ये जरूरी नहीं कि टोल 4 सप्ताह बाद ही शुरू हो। टोल किसी भी समय चालू किया जा सकता है। इसलिए सभी किसानों और लोगों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। किसानों की आवाज को कोर्ट और प्रशासन बिल्कुल नहीं सुन रहा। उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि टोल के रेट कम किए जाए। किसानों के साथ मारपीट करके यहां से हटाया जा सकता है। आने वाले समय में संघर्ष जारी रखा जाएगा।

2 जून से लागू हुए बढ़े हुए रेट…

लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा।

इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा।सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!