
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री कृष्ण मंदिर तेल वाली गली जालंधर में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी ने बताया कि मंदिर में श्री श्याम बाबा का आगमन हुए पूरा एक साल होने जा रहा है, इस खुशी के मौके पर श्री श्याम बाबा का वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समारोह में श्री खाटू श्याम बाबा जी का मनमोहक श्रृंगार करने के साथ-साथ संकीर्तन भी किया जायेगा। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने बताया कि 30 अगस्त दिन मंगलवार को शाम 5:30 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक संकीर्तन करने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं में बाबा जी का लंगर व प्रसाद वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रसिद्ध भजन सम्राट आतिश शर्मा एंड पार्टी सहित अन्य भजन मंडलियों द्वारा श्री श्याम बाबा की महिमा गुणगान किया जायेगा । समारोह में श्री श्याम सखा परिवार जालंधर द्वारा सभी भक्तों का स्वागत किया जायेगा। समस्त मंदिर प्रबंधक कमेटी ने सभी शहरवासियों से समारोह में शामिल होने की अपील की है।