जालंधर (हितेश सूरी) : गतदिवस क्रांतिकारी प्रैस क्लब (रजि.), एकता प्रैस एसोसिएशन व क्रांतिकारी पब्लिक पावर क्लब द्वारा शिअद के प्रधान सुखबीर बादल और आईजी हरदिआल सिंह मान का जालंधर में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर पुतला फूंका और धरना-प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार मामला 2014 पटियाला मे अंजू कौर के साथ हुए बलात्कार का है। बता दे कि पीड़ित महिला अंजू कौर की काफी सारी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , जिसमे वह बता रही है कि मेरे साथ 2014 में बड़ी ही बेरहमी के साथ बलात्कार किया गया था और बलात्कार करने वाले दरिन्दे और कोई नहीं बल्कि सुखबीर सिंह बादल, आईजी हरदिआल सिंह मान, हरीश वादवा जोकि ड्रग्स समगलर है और उनके साथी थे। बताते चले कि पीड़ित महिला ने क्रांतिकारी प्रैस क्लब (रजि.) के सीनियर उप-प्रधान पंजाब अनिल वर्मा से संपर्क कर उन्हें सारी बातें बतायी और इन्साफ की अपील की। इस मौके पर अनिल वर्मा ने सरकार और प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस 10 दिन के भीतर पीड़ित महिला अंजू कौर के ब्यान दर्ज करें और पंजाब के किसी भी शहर में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। श्री वर्मा ने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो क्रांतिकारी प्रैस क्लब (रजि.) अपने साथ अन्य जत्थेबंधियों को लेकर 10 दिन के बाद पंजाब सरकार, सुखबीर बादल, आईजी हरदिआल सिंह मान व उनके साथियों के खिलाफ धरने पर बैठेंगे और साथ ही हर रोज पुतले भी फूंक कर उनके खिलाफ नारेबाजी करेंगे। इस संबंध में क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि.), एकता प्रेस एसोसिएशन व क्रांतिकारी पब्लिक पावर क्लब (रजि.) की तरफ़ से जालंधर पुलिस कमिश्नर, डीजीपी पंजाब और संसद संतोख सिंह चौधरी को मांग पत्र सौंपा गया है। इस अवसर पर क्रांतिकारी प्रैस क्लब (रजि.) के सीनियर उप-प्रधान पंजाब अनिल वर्मा, जनरल सैक्टरी पंजाब रुपिंदर सिंह अरोड़ा, जालंधर प्रधान मनिश रेहान, सैक्टरी अंजू डैविड, उप-प्रधान वरुण अरोड़ा, एकता प्रैस एसोसिएशन के चेयरमैन पंजाब सुमित कुमार, पंजाब प्रधान बीधि चंद बब्बु, लीगल जसपाल, पत्रकार मदन, क्रांतिकारी पब्लिक पावर क्लब (रजि.) के पंजाब प्रधान रविंद्र कौर, जालंधर प्रधान सुभाष कुमार, मैंबर तरलोक, मैंबर जगदीश, मैंबर मोहित, मैंबर चरणजीत व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025