CBSE Class 10th Result: 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in, cbse.nic.in व results.nic.in है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दसवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई भी दी। इस साल दसवीं कक्षा के लिए 18.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था।
एसएमस से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
छात्र एसएमएस करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को अपना रोल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दिये गये मोबाइल नंबर पर एसएसएम करना होगा। इसके बाद छात्रों को उनका रिजल्ट उसी मोबाइल पर एसएसएस से प्राप्त हो जाएगा। छात्र अपना सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 एसएमएस भेज भी मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को CBSE10 <रोल नंबर> <एडमिट कार्ड आईडी> को मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद छात्रों को उनका रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से िमिल जाएगा।