जालंधर (हितेश सूरी) : इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2021 में पंजाब के नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज तथा टॉप नेशनल रैंकिंग प्राप्त, जालंधर के प्रसिद्ध कन्या महाविद्यालय में देश की आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया l कालेज की झंडा ग्राउंड में ध्वजारोहण की रस्म प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान से समारोह में देशभक्ति का रंग भर दिया । प्रिसिंपल मैडम ने सभी को 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की व अपने प्रभावशाली सम्बोधन में देश के लिए शहादते देने वाले महान क्रांतिकारियों को स्मरण करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के संग्राम में देश भक्तों के द्वारा दी गई कुर्बानियों को हम सब को सदा याद रखना है। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक होने के नाते हम सभी का यह फर्ज है कि हम अपने देश को और उन्नत एवं खुशहाल बनाने के लिए अपने कर्तव्य का सकारात्मक तौर पर पालन करें तथा एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते हुए देश को नए शिखर की ओर लेकर जाएं। इसके अलावा उन्होंने एन.सी.सी. कैडेट राधिका 10+1 (नॉन-मेडिकल) को क्लीनिंग ऑफ प्लास्टिक वेस्ट विषय पर शानदार वीडियो बनाने के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा गाए गए देशभक्ति के गीतों ने सभी में जोश भरा।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024