जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : किटी क्रेज़ी ग्रुप की तरफ से स्थानीय होटल में तीज का त्यौहार बड़ी धूम-धाम व उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमे पंजाबी परंपरागत पोशाक से सजी हुई महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की गेम्स खेली और साथ ही डी.जे की धुन पर डांस कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किटी क्रेज़ी ग्रुप की संचालिका कमल वधवा ने सभी को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए तीज के महत्व बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान सोनिया मदान ने मंच संचालित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही महिलाओं में छुपी प्रतिभा उजागर होती है और साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर मीनू अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ शामिल होकर सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि पंजाब की धरती सभ्याचार मेलों की धरती है, हमें सभी त्यौहार मिलजुलकर मनाने चाहिए।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024