खालिस्तानी आंतकी लखबीर-रिंदा के साथियों पर पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार व नशीले पदार्थ बरामद
जालंधर/तरनतारन (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : DGP गौरव यादव के दिशा-निर्देशानुसार पर तरनतारन पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तानी आंतकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
यह भी देखें :- खालिस्तानी अमृतपाल के साले पर भी अब NIA ने कसा शिकंजा : केस दर्ज, कनाडा में दूतावास पर ग्रेनेड फेंकने वाली खालिस्तान समर्थकों की भीड़ का किया था नेतृत्व
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 2 अज्ञात लोगो को काबू करके हथियार बरामद किये हैं। डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी SSP और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए मजबूत पुलिस दलों को तैनात करने का निर्देश दिया गया था, जिसका उद्देश्य भारत में आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ को बाधित करना था और छापेमारी 364 टीमों द्वारा की गई, जिसमें लगभग 2 हजार पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी देखें : खालिस्तानी आंतकी अर्शदीप डल्ला व बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल सहित पंजाब-हरियाणा के 8 गैंगस्टरों पर NIA द्वारा 5 लाख तक का इनाम घोषित, गैंगस्टरवाद पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में जुटी NIA
उन्होंने बताया कि तरनतारन पुलिस ने रिंदा के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान कुल्ला गांव के रहने वाले अर्शदीप सिंह और उसके भाई वतनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल, विभिन्न बोर के 285 जिंदा कारतूस, 100 ग्राम अफीम और 250 किलोग्राम ‘लाहन’ (शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल) भी बरामद की।
यह भी देखें : खालिस्तानी खेमें में मची हाहाकार : अमृतपाल की जेल बंदी व पंजवड़, खंडा, रिंदा व निज्जर की मौतों नें नेस्तनाबूद किया खालिस्तानी NEXUS ; SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अब निशाने पर, शीघ्र हो सकती है कार्रवाई
श्री शुक्ला ने बताया कि हाल ही में लखबीर लंडा और हरविंदर रिंदा समर्थित मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए कई लोगों से पूछताछ के बाद इस रेड की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से मिली आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया गया।