
जालंधर (मुकुल घई) : कोरोना महामारी के भयानक संकट में भी सांझी सेवा समिति ने आज स्थानीय मल्का चौंक में जरुरतमंदों की सहायता करने के अपने नि:स्वार्थ उद्देश्य से 157 वां राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया l समारोह में समिति के प्रधान रिंकू सहगल, चेयरमैन सतीश नाहर, उप-चेयरमैन शेखर सचिव मनमोहन धमीजा के अतिरिक्त चंदन प्रकाश, विजय सहगल, विकास खोसला , मुकेश कुमार व अन्य उपस्थित थे l