⚫इंग्लैंड मे भी करारा थप्पड़ : तिरंगे पर गौमूत्र डालने वाले खालिस्तानियों को भारतवंशी युवक का करारा थप्पड़, इंग्लैंड में भी खालिस्तानियों का होगा कनाडा जैसा हाल!!
⚫देखे किस भारतवंशी ने बचाई तिरंगे की शान, देखे पूरा वीडीयो
जालंधर (योगेश सूरी) : ग्लोबल स्तर पर भारत विरोधी खालिस्तानीयो की सरल शरणस्थली के रुप में पहचान बना चुके कनाडा के बाद अब इंग्लैंड भी ग्लोबल स्तर पर भारतवंशीयो की आंखों में चुभने लगा है l इंग्लैंड में कैनेडा की तर्ज पर खालिस्तानियों द्वारा भारत के खिलाफ अपनी गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं। जिससे भारतवंशीयो में रोष बढ़ता जा रहा है। कनाडा के बाद अब इंग्लैंड में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के नए मामलें ने भारतवंशीयो को झंझोड़ कर रख दिया है । इंग्लैंड में भारतीय दूतावास पर हमला करने वाले भारत के मोस्ट वांटेड UK में दल खालसा से जुड़े खालिस्तानी गुरचरण सिंह ने अब अंग्रेजों की धरती पर तिरंगे की बेअदबी की है, पर एक भारतवंशी द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए वहां से झंडा हटा लिए जाने का वीडीयो भी खूब वायरल हो रहा है l
बता दे की गुरचरण सिंह ने भारतीय ध्वज पर जब गोमूत्र डाला तो इस दौरान यूके के भारतीयों से रहा न गया। एक भारतवंशी युवक हिंसक और उग्र खालिस्तान समर्थकों के बीच में गया और तिरंगे को जमीन से उठाया।इस युवक का नाम सत्यम सुराणा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खालिस्तान समर्थक तिरंगे पर गोमूत्र डाल रहे हैं। बाद में यूके का एक पुलिसकर्मी इस पर खड़ा हो गया। यह अनजाने में हुआ या उसने जानबूझ कर किया, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन सत्यम उसके पीछे से आए और पुलिसकर्मी को हटा कर झंडा उठा लिया।
इस वीडियो को करन कटारिया नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, जिसमें उसने लिखा, ‘मेरे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के जूनियर ने गर्व से भारतीय उच्चायोग के बाहर भारतीय तिरंगे को उठाया। जुनून और अहिंसा के साथ उग्रवाद से लड़े। ऐसी कौन सी बाधा है जिसे प्रेम तोड़ नहीं सकता?’करन के वीडियो को रीट्वीट करते हुए सत्यम ने लिखा, ‘मैं आपके शब्दों से बहुत प्रेरित हूं। मैं हमेशा भारत के लिए मौजूद। आप मुझे भारत से निकाल सकते हैं लेकिन भारत को मुझसे नहीं! जब मैंने वहां अपना झंडा उठाया तो मेरे मन में एक ही बात थी कि मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए!’ उन्होंने आगे लिखा ‘ऐसी कोई बाधा नहीं है जो एक बेटे को उसकी मां को प्रेम करने से रोक सके। भारत माता का सपूत।’सत्यम ने कहा, ‘जैसा स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी कहती थीं कि विदेश मंत्रालाय मंगल पर भी आपकी मदद करेगा। मैं कहता हूं कि एक असली भारतीय भारत और उसके दूतावासों के लिए खड़ा रहेगा।’ सत्यम पुणे के रहने वाले एक वकील हैं। फिलहाल वह लंदन में एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं।
ट्विटर अकाउंट पर वह अपने आपको एक राष्ट्रवादी बताते हैं। बता दे की कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की शीर्ष नेतृत्व को लेकर चल रही गुटबंदी में हुई हत्या के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू, गुरचरण सिंह व परमजीत सिंह पम्मा जैसे कुख्यात आतंकी बुरी तरह डरे हुए है व बौखलाहट में भारतीय तिरंगे को निशाना बना रहे हैl मोस्ट वाटेंड गुरचरण सिंह ने इंगलैंड में पहले तिरंगे का अपमान किया व फिर गौ मूत्र की बोतल तिरंगे पर रखकर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से कहा कि वह आकर उसे पी सकता है। खालिस्तानी आतंकी गुरचरण ने इंग्लैंड में वहीं के प्रधानमंत्री का मजाक भी उड़ाया। बता दे की इंग्लैंड में भारतीय दूतावास पर हमला कर जो तिरंगा फाड़ने की खालिस्तानी समर्थकों ने हिमाकत की थी उसमें गुरचरण सिंह जो कि UK में दल खालसा से संबंध रखता है भी शामिल था। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस हमले को लेकर जिन लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर इनके पते मांगे थे उसमें 17वें नंबर पर गुरचरण की फोटो थी। इनके खिलाफ NIA इमिग्रेशन विभाग लुक आउट नोटिस भी जारी करवा चुकी है। बहरहाल विशेषज्ञों की माने तो कनाडा के विरुद्ध भारत द्वारा लिए सख्त एक्शनस के बाद भारत सरकार इंग्लैंड के विरुद्ध भी अपना रुख कड़ा कर सकती है l विशेषज्ञों की माने तो इसी वर्ष 8 जुलाई को कनाडा में भारतवंशीयो और खालिस्तानियों में जिस प्रकार आमने-सामने टकराव हुआ था ऐसा टकराव इंग्लैंड में भी हो सकता है l