खालिस्तानियों में चुनाव लड़ने की मची होड़ : डिब्रूगढ़ जेल से प्रधानमंत्री बाजेके, कुलवंत राऊके और दलजीत कलसी इन क्षेत्रों से लड़ेंगे विधानसभा उप-चुनाव
जालंधर (हितेश सूरी) : असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खडूर साहिब से सांसद बनने के बाद अब उसके साथियों ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की धाराओं में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के साथी भगवंत सिंह प्रधानमंत्री बाजेके, कुलवंत सिंह राउके और दलजीत सिंह कलसी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि भगवंत सिंह बाजेके द्वारा गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट, कुलवंत सिंह राउके द्वारा बरनाला विधानसभा सीट और दलजीत सिंह कलसी द्वारा डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से उप-चुनाव लड़ा जाएगा । दरअसल गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से विधायक रहे अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, बरनाला विधानसभा सीट से विधायक रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर और डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से विधायक रहे सुखजिंदर रंधावा के सांसद बनने के बाद इन सीटों पर विधानसभा उप-चुनाव होना है। लोकसभा चुनावों में खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की बड़ी जीत के बाद उसके साथियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। इसी कारण अब एक-एक कर अमृतपाल सिंह के साथी पंजाब विधानसभा में आजाद खड़ा होना चाहते हैं।