जालंधर (योगेश सूरी) : रासुका के अन्तर्गत डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। अमृतपाल सिंह असम की जिस डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, वहां के अधीक्षक निपेन दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी कुछ दिन पहले जेल में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के पास से मोबाइल फोन, स्पाई कैम और अन्य सामान मिलने के मामले में दर्ज FIR में की गई है।बता दें कि डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह और उनके 11 साथी बंद हैं। जब माल बरामद हुआ तो उसके बाद खूब हंगामा हुआ था। फिलहाल अमृतपाल भूख हड़ताल पर हैं। सूत्रों से पता चला है कि जेल अधिकारी को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल व उसके साथियों की सहायता करने व जेल नियमों में लापरवाही के आरोप में सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उससे डिब्रूगढ़ में ही पूछताछ की जा रही है। बता दें कि उक्त जेल में अमृतपास सहित उसके 10 साथी बंद हैं।
एसपी डिब्रूगढ़ वीवीआर रेड्डी ने कहा- अधिकारी की लापरवाही के चलते जेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान पहुंचा। इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एसपी रेड्डी ने कहा- ये केस डिब्रूगढ़ के थाना सदर में दर्ज किया गया है।खालिस्तानी समर्थक कैदियों के कब्जे से जब्त किए गए उपकरणों में एक सिम कार्ड के साथ एक स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, कीबोर्ड के साथ एक टीवी रिमोट, एक स्पाई-कैमरा पेन, पेन-ड्राइव, एक ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर शामिल थे। ये सारा सामान अधिकारी की देखरेख में मुहैया करवाया गया था।अमस पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने कहा- जेल में बंद खालिस्तानियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। एनएसए सेल में होने वाली अनधिकृत गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने पर, एनएसए ब्लॉक के सार्वजनिक क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।” ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए जेलर को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद डिब्रूगढ़ पुलिस पूछताछ करेगी।