खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया भड़काऊ वीडियो‼️ ; कही यह बातें…..
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : खालिस्तानी समर्थक व सिख फ़ॉर जिस्टिस संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया है, जिसमें आंतकी पन्नू द्वारा खालिस्तान का समर्थन किया जा रहा है। आंतकी पन्नू द्वारा जारी की गई इस वीडियो के केंद्रीय खुफिया एजेंसियां चौकस हो चुकी है। एक तरफ केंद्र सरकार और पंजाब सरकार जी-20 की तैयारियों में जुटा हुआ है तथा दूसरी तरफ विदेश में बैठे आंतकी पन्नू ने आज एक बार फिर अमृतसर के वेरका में खालिस्तान के नारे लगवाए हैं। गौरतलब है कि आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दूसरी बार भारत के गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी है और साथ ही यह भी कहा है कि जी-20 के दौरान उनके साथ जुड़ी युवा पीढ़ी प्रदर्शन भी करेगी और आने वाले 20 देशों को इस बात से भी अवगत करवाएगी की पंजाब भारत का हिस्सा नहीं बल्कि खालिस्तान है। आतंकी पन्नू ने पंजाब के लोगों को अपील की है कि वह 15-16 मार्च को रेलों में न चढ़े और इस दिन अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और फिरोजपुर में रेलवे ट्रेकों को बंद किया जाएगा। आतंकी पन्नू ने कहा कि वह शांतमयी ढंग से बंद करवाकर पंजाब को आजाद करवाना चाहते हैं। आतंकी पन्नू ने कहा कि अगर रेलें चलीं तो जी-20 नेशनज के नुमाइंदे देखेंगे कि पंजाब भारतीय हकूमत का गुलाम नही हैं।