⚫खालिस्तानी अमृतपाल की जीत के बाद : पत्नी व वकील ने की उससे मुलाकात, बाहर लाने के प्रयासों पर ही हुई चर्चा
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल करने वाले ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के चीफ खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंच गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज किरणदीप कौर ने अपने पति व नव-निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मुलाकात की है, इस दौरान अमृतपाल सिंह के साथ किरणदीप कौर ने अगली रणनीति पर चर्चा की है।
बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह के वकील एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा व किरणदीप कौर आज डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे और अमृतपाल के साथ-साथ सभी बंदी सिखों से मुलाकात की। बता दे कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट से 1.97 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। वही अमृतपाल के परिजनों की कोशिश है कि नियमों अनुसार अमृतपाल सिंह को अब बाहर लाने का प्रयास किया जाए क्योकि अब अमृतपाल सिंह के पास जनमत भी है। उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत बंद कर रखा है।