खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल 8 गुरुद्वारे लिस्ट-आऊट : खालिस्तानी आंतकियों ने कनाडा के गुरुद्वारों को बनाया आंतक का अड्डा, भारत के खिलाफ सिख युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे आतंकी
जालंधर (योगेश सूरी) : देश की खुफिया एजेंसियों ने कनाडा के ऐसे 8 गुरुद्वारे लिस्ट आउट किए हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रची जा रही है। बता दे की खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा के धार्मिक स्थानों को आतंक का अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए बयान के बाद से ही सरे के गुरुद्वारे से इस एजेंडे का प्रचार-प्रसार शुरू हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी खालिस्तानी गतिविधियों का प्रतिनिधित्व कनाडा के सरी प्रांत में मारा गया आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कर रहा था। उसकी मौत के बाद भारत के खिलाफ उक्त गतिविधियां कम हो गई थी। मगर पीएम ट्रूडो के बयान के बाद से दोबारा आतंकियों ने भारत के खिलाफ गतिविधियां शुरू कर दी।
सबसे पहले आरोपियों ने भारत के खिलाफ कनाडा के गुरुद्वारों में कई जगह पोस्टर लगाए। भारतीय खुफिया सुरक्षा एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है कि कनाडा में करीब 8 गुरुद्वारों से आतंकी दोबारा एक्टिव हो गए हैं। खालिस्तानी आतंकियों ने गुरुद्वारों को अपनी साजिश का केंद्र बना लिया है। आरोपी इसके जरिए कनाडा में रह रहे करीब 5 हजार से ज्यादा सिखों को भड़काने में जुटे हुए हैं। यह गुरुघर ब्रिटिश कोलंबिया, ब्रैंपटन और एबॉट्सफोर्ड में स्थित हैं।सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसियों के पास पुख्ता इनपुट है कि उक्त आरोपी गुरुद्वारों में होने वाले चुनावों में युवाओं को शामिल करते हैं। उसी के आधार पर युवाओं को भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाते हैं।
गुरुद्वारा दशमेश दरबार, गुरु नानक सिख गुरुद्वारा, डिक्सी गुरुद्वारा से सबसे ज्यादा गतिविधियां हो रही है। इस संबंध में सारी जानकारी भारत सरकार ने कनाडा सरकार को मुहैया करवा दी है। हरदीप निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था। NIA ने हाल ही में 40 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें भी निज्जर का नाम था। ब्रैंपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में भी उसकी भूमिका थी। निज्जर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। भारत में हिंसा और क्राइम के कई केसों में उसका नाम सामने आया था। जिसके बाद उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया था। निज्जर को खालिस्तानी अंदोलन के शीर्ष नेतृत्व की गुटबंदी को लेकर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलिया मार कर ढेर कर दिया गया था l