जालंधर (हितेश सूरी) : श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में डेरा संत सरवन दास सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी की अध्यक्षता में आज दोपहर सिटी रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए एक विशेष ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस रवाना की गई है, जिसमे करीब 1550 श्रद्धालु श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए वाराणसी स्थित श्री गुरु रविदास के जन्मस्थान पर जा रहे है।
इस मौके पर जालंधर में लाडोवाली रोड पर स्थित खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ (के.सी.एल) की प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात सहित समूह कॉलेज स्टाफ ने डेरा संत सरवन दास सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी सहित समूह संगत का पुष्प वर्षा करके हार्दिक स्वागत किया । इस मौके पर डा. रियात ने संत निरंजन दास जी सहित समूह संगत को श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस दौरान संगत में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. दलजीत कौर रियात सहित डा. शैली, डा. पुष्पिंदर, प्रो. शिवानी, प्रो. अनीता, प्रो. सुदेश, प्रो. सुरेश, प्रो. दृष्टि, प्रो. मोनिका, प्रो. प्रियंका, प्रो. सिमरन, प्रो. मिनाक्षी प्रो. रवनीत, प्रो. कारज सिंह, प्रो. अखिल सहित समूह कॉलेज स्टाफ को बाबा जी का आशीर्वाद सिरोपा भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।