
पटियाला/जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी बीच आज मशहूर पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कोरोना की गाइडलाइन की उल्लंघना करने पर गिरफ्तारी की गई। बता दे कि गिप्पी ग्रेवाल द्वारा पटियाला के कराला गांव में फिल्म की शूटिंग की जा रही थी, जहां 100 लोग मौजूद थे। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी हुई गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल को तोड़ने पर गिप्पी सहित 100 पर केस दर्ज किया है। ता दे कि पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉक डाउन भी लगाया गया है। लेकिन गिप्पी ग्रेवाल ने नियमों का उल्लंघन की है। वहीं पुलिस द्वारा गिप्पी सहित अन्यों को मौके पर ही गिरफ़्तार भी कर लिया गया था लेकिन बनूड़ के पूर्व एम.सी.गुरमीत सिंह ने उसकी ज़मानत दी और मौके पर ही उसे रिहा भी कर दिया गया।