
करतारपुर/जालंधर (संजीव अग्रवाल) : आज करतारपुर के रिशी नगर मोहल्ला में साहित्य सभा द्वारा एक मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विशेष तौर पर दर्शन सिंह नंदश ने की। इस दौरान नामी गिरामी शायरों व लेखको ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बता दे कि इस मुशायरे का उद्घाटन हीरा लाल खोसला द्वारा किया गया। अशोक मट्यू व लाली करतारपुरी ने श्री खोसला का भव्य स्वागत किया। इस मुशायरे में नामी शायर व लेखक आसी ईशपुरी , निर्धन करतारपुरी, जगदीश सिंह सहोता, सुरिन्द्र कुमार हीर , संजीव अग्रवाल अन्जान , पूजा , सोडी सतोवालिया , मनोज फगवाड़ा , मीनू बावा , परवीन मेहमान इत्यादि शायरों ने अपने गीतों तथा शेरो-शायरी के साथ प्रदर्शन किया। इन शायरों में शामिल हुए कई गीतकारो के गीत हंसराज हंस , साबर कोटी , गुरदास मान व अन्यों कलाकारों ने पेश करके गाकर अपनी पहचान दुनिया में बनाई है। लाली करतारपुरी ने स्टेज संभालते हुए अपनी शायरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समागम में आसी ईसपुरी की किताब ‘क्यों किदा रही’ का भी बिमोचन किया गया। जिसमें शायरी के साथ साथ व्यंग्य भी किया गया है।