कपूरथला के बहुचर्चित मोबाईल चोरी मामले में दो आरोपियों की जमानत मंजूर

कपूरथला (हितेश सूरी ) : स्थानीय इब्राहिमवाल बसस्टैंड स्थित प्रताप मोबाइल शाप से कथित रूप में मोबाइल चोरी कर भागे तीन आरोपियों में से दो आरोपियों की जमानत याचिका माननीय अतिरिक्त सेशन जज डा राम कुमार सिंगला की अदालत द्वारा आज मंजूर कर ली गयी है। उल्लेखनीय है इब्राहिमवाल बस स्टैंड पर प्रताप टेलीकॉम के नाम से दुकान चलने वाले गुरप्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21 मई, सायं 5:50 बजे अपनी दुकान के बाहर खड़ा था और भूपिंदर सिंह दुकान के अंदर था। इसीबीच तीन नौजवान एक स्कोडा कार नंबर पीबी 08 BE- 9333 पर आये। इनमे से दो युवक कार में से बाहर आकर दुकान के अंदर चले गए और भूपिंदर सिंह को नए फोन दिखाने को कहा। इसी बीच वह भूपिंदर सिंह को धमका कर दुकान से फोन छीन कर बाहर भाग गए। शिकायतकर्ता के अनुसार वह दुकान के बाहर खड़ा था और उसने भाग रहे युवको को पकड़ने की बहुत कोशिश की पर वह भागने में सफल रहे। सी सी टीवी कैमरा की मदद से बाद में शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना बेगोवाल में FIR No.0070/2116/21.06.2020, u/s 451,379-B (2) के अन्तगर्त मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान रिम्मू , जतिंदर और दिलबाग सिंह के नाम से की गई l तदापुरांत इन आरोपियों में से 2 को 21 जून को एक कार और एक मोबाइल फोन सहित काबू कर लिया गया। आरोपी 21जून से हिरासत में थे। आरोपियों के बचाव वकील अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि 30 मई की घटना के सम्बन्ध में 21 जून को एफ आई आर दर्ज करवाई गयी। इस सम्बन्ध में माननीय अदालत ने आज जतिंदर और दिलबाग सिंह की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। युवा वकील अभीषेक भारद्वाज के आगे पुलिस की स्टोरी कहीं टिकती नज़र नहीं आईl