जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के लाडोवाली रोड पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे दुकानदारों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी दुकानदारों ने कमल मेडिकल स्टोर के संचालक जोगिन्दर सिंह सैनी को सर्वसमिति से यूनियन का प्रधान नियुक्त किया है।
इस मौके पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के नव-नियुक्त प्रधान जोगिन्दर सैनी ने कहा कि यूनियन की ओर से सौंपी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाने का प्रयास करेंगे तथा सभी दुकानदार भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परेशानी का हल करने के लिए सभी को साथ लेकर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 22 वर्षों से यूनियन में सिंह स्टूडियो के संचालक गुरजीत सिंह बतौर प्रधान के रूप में सेवाएं दे चुके है। इस मौके पर सभी दुकानदारों ने श्री जोगिन्दर सैनी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।