जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर सेन्ट्रल से भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने आज काकी पिंड, रामामंडी में डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क करके उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया l श्री कालिया ने इस अवसर पर लोगों को केन्द्र सरकार की जन-हितैषी नीतियों की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी l उन्होंने कहा की अत्यंत अफसोस की बात है की केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को पंजाब की कांग्रेस सरकार क्रियान्वित करनें में बुरी तरह नाकाम रही है जिसकारण पंजाब के लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा l उन्होंने लोगों से इसबार डबल इंजन की सरकार लाने की अपील भी की l इस अवसर पर शाम शर्मा, राकेश शर्मा, कमलजीत सिंह, राकेश कौल, इंदु बाला, राजेन्द्र कुमार, गुरमीत सिंह सहित सैंकड़ों लोगों ने श्री कालिया का स्वागत किया l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024