जालन्धर (हितेश सूरी) : गोलमाल न्यूज़ के मुख्य सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश भारती का रविवार सुबह अकस्मात करीब 8 बजे निधन हो गया। बता दे कि सर्वेश भारती भारत के सुप्रसिद्ध स्वर्गीय पत्रकार, लेखक एवं चिंतक श्री विजय निर्बाध के सुपुत्र थे। श्री सर्वेश भारती पंजाब केसरी सहित कई बड़े पत्रसमूहों से जुड़े हुए थे। आज कल वह अपने सुपुत्र अभिनंदन भारती के साथ मिलकर ‘गोलमाल न्यूज़’ वैब चैनल का सम्पादन कर रहे थे। स्व. श्री सर्वेश भारती के अकस्माक निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर का पूरा पत्रकार समाज तथा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुडी बड़ी हस्तियां उनके निवास स्थान मोता सिंह नगर पहुँच रही है। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह सोमवार सुबह 11 बजे मॉडल टाउन श्मशान घाट में किया जाएगा। बता दे कि स्वर्गीय श्री सर्वेश भारती ने पत्रकारिता के क्षेत्र को नए आयाम दिए। उन्होंने कई बड़े स्कैम उजागर करके समाज, शिक्षा व राजनितिक कुरीतियों पर समय-समय पर अपनी कलम से कड़े प्रहार किये, जिनके लिए श्री भारती को पत्रकारिता के इतिहास में याद किया जाता रहेगा। स्वर्गीय श्री सर्वेश भारती के निकटम दोस्तों में रहे योगेश सूरी ने न्यूज़ लिंकर्स परिवार की तरफ से दिवंगत सर्वेश भारती के परिवार को गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। स्व. सर्वेश भारती अपने पीछे 2 बड़े भाई डॉ. राकेश भारती व दिनेश भारती, बड़े भतीजे असीम भारती व अंशुल भारती तथा बेटा अभिनंदन भारती छोड़ गए है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024