जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में पहले से किसान आंदोलन में निशाने पर चल रहे JIO इन्फोकॉम कंपनी के लिए अब एक नई मुसीबत आ गई है। JIO मोबाइल टावर से अब कीमती बैटरियां चोरी होने का समाचार सामने आ रहा हैl जालंधर में ही पतारा व मकसूदां में ऐसी 2 वारदात हो चुकी हैं। जिससे कंपनी को 5 लाख का मोटा नुकसान होने का समाचार है । हलांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सूत्र पुलिस के हाथ नहीं लगा l बता दे की रिलायंस JIO के 2 टावरों से 6 बैटरिया चोरी हो चुकी है l Reliance JIO पंजाब सर्कल के लीगल मैनेजर सचिन कुमार के मुताबिक मकसूदां में उनकी कंपनी का टावर लगा हुआ है। वहां तैनात टेक्निशियन हरदीप सिंह ने बताया कि गांव नुस्सी में लगे JIO के टावर से 3 बैटरियां चोरी हो गई हैं। जिनकी कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपए है। इसी तरह पतारा से चांदपुर जाती रोड पर लगे टावर से भी 3 बैटरियां चोरी हुईं। जिसकी सूचना उस पर तैनात टेक्निशियन नरेश कुमार ने उन्हें दी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
यहां बताना आवश्यक होगा की केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में पंजाब में रिलायंस JIO के टावर किसानों के निशाने पर रहे थे। करीब 1,500 टावरों से तोड़फोड़ की गई। जालंधर के कंग साबू इलाके में टावर फूंक दिया गया था। किसानों का तर्क था कि यह कृषि सुधार कानून जिन उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं, उनमें मुकेश अंबानी भी एक हैं। हालांकि इसके बाद पंजाब की CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पर्चे दर्ज करने शुरू किए तो यह घटनाएं बंद हो गई। वहीं, इससे लोगों के कनेक्शन ठप होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई का मुद्दा भी उठा था।