जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के बटाला शहर में शनिवार को पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने गोली लगने के बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है। गैंगस्टर ने बीते 2 दिन पहले श्री हरगोबिंदपुर साहिब में देशराज ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। तभी से ही बटाला पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर मर्सिडीज गाड़ी में घूम रहा है। उसके पीछे आज सुबह से ही पुलिस लगी हुई थी। आरोपी की मूवमेंट श्री हरगोबिंदपुर के पास देखी गई। जिसके बाद तीन टीमें अलग-अलग रास्ते से गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पहुंची। इस दौरान नवां पिंड मेन रोड पर आ रही एक टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। जिसके बाद गैंगस्टर अपनी मर्सिडिज गाड़ी छोड़कर कच्चे रास्ते पर भगाने लगा। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी। गैंगस्टर हैरी चट्ठा गैंग से जुड़ा हुआ है। फायरिंग और फिरौती मांगने की वारदातें पहले भी कर चुका था। पुलिस अब आरोपी का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। उससे पिस्टल बरामद हुआ है, जो गोलियों से भरा हुआ था।