जालंधर (हितेश सूरी) : जन कल्याण सोशल वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से स्वास्थ्य विभाग व युवाओं के सहयोग से मोहल्ला संग्रान आदमपुर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 200 लोगो ने अपना पहला और दूसरा टीकाकरण करवाया। बता दे कि संस्था के प्रधान कीर्ति कान्त कल्याण की देख-रेख में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। श्री कल्याण ने भगवान वाल्मीकि जी धर्मशाला क्षेत्रवासियों एवं स्वस्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। श्री कल्याण ने कहा कि वह आने वाले दिनों में प्रशाशन से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कैम्पों के आयोजनों की मांग करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण करवा सके और साथ ही सभी युवाओं का भी धन्यवाद किया। इस कैंप का शुभारम्भ डा. सुमित वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस एस.सी. सैल आदमपुर के प्रधान लखन बाहरी , कांग्रेस स्पोर्ट्स सैल आदमपुर के प्रधान इक़बाल सिंह , कांग्रेस स्पोर्ट्स सैल आदमपुर के उप-प्रधान बंटी गिल , यूथ कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान जग्गी बांसल , जेम्स गिल , मन सहोता हरीपुर , मोनू चाहल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024