जालंधर (हितेश सूरी) : करतारपुर में बनाए गए जंग-ए-आजादी स्मारक मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा एक बार फिर से सीनीयर पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द को नोटिस जारी किया गया है। इस बार विजीलेंस ने सीनीयर पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द के साथ IAS अधिकारी विनय बुबलानी व तत्कालीन PWD के 6 कार्यकारी इंजिनियरो को भी 11 अगस्त को तलब किया है।
यह भी देखें :- Encounter : मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर काबू : बंबीहा गैंग के शार्प शूटर सुखजिन्द्र और AGTF के बीच हुई फायरिंग, हथियार बरामद
नोटिस में विजिलेंस ने पिछले दिनों बरजिंदर सिंह हमदर्द के भेजे जवाब पर असंतुष्टि जताई है। विजिलेंस ने हमदर्द को भेजे नोटिस में कहा कि स्मारक में कई घोटाले हुए हैं और जिस गोदरेज कंपनी को जंग-ए-आजादी स्मारक में बुत बनाने से लेकर गैलरियां बनाने का काम दिया गया था, उसने काम पूरा नहीं किया और अब भी स्मारक में काम अधूरा है जबकि अधूरा काम होने के बावजूद गोदरेज कंपनी को जुर्माना लगाने की बजाय उसे पूरे काम की पेमेंट कर दी गई। विजिलेंस ने कहा कि गोदरेज कंपनी से जो जंग-ए-आजादी स्मारक कमेटी का करार हुआ था उसके मुताबिक कंपनी ने 10 गैलरियां बनानी थीं, लेकिन कंपनी ने सिर्फ 6 गैलरियां ही बनाई।
यह भी देखें :- मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी व गोल्डी बराड़ का करीबी गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरु
गोदरेज कंपनी ने जहां करार के मुताबिक 4 गैलरियां नहीं बनाई, वहीं पर गैलरियों में बुत भी पूरे नहीं लगाए हैं। इसके अलावा जंग-ए-आजादी स्मारक कमेटी ने कंपनी से ऐसे भी काम करवाए हैं, जिनके टेंडर ही नहीं लगाए गए थे।
यह भी देखें :- खालिस्तानी समर्थक लाडी लाहौरिया की जमकर धुनाई: अस्ट्रेलिया में हिन्दू छात्र पर करवाया था हमला; हिंदुओं पर की थी बयानबाजी, Video Viral
विजिलेंस ने नोटिस में बरजिंदर सिंह हमदर्द से कहा है कि समन भेजने के बावजूद विजिलेंस दफ्तर में पेश नहीं हो रहे न ही पूछे गए सवालों के सही से जवाब देते हैं।उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बरजिंदर सिंह हमदर्द, IAS अधिकारी विनय बुबलानी और PWD के 6 कार्यकारी इंजीनियरों को 11 अगस्त को पेश होकर जवाब देने का मौका दिया जा रहा है।