
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : अभी-अभी जालंधर से बढ़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के शेखा बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना सामने आई है। गौरतलब है कि दिन-प्रतिदिन पंजाब में बेअदबी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अली मोहल्ला के रहने वाले हरकीरत सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर दूध फैंक दिया था, जिसके बाद सिख समुदाय की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में रोष पाया जा रहा है। बता दे कि सिख तालमेल कमेटी ने भी मौके पर पहुंचकर सारी घटना का जायजा लेते हुए दोषी पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही शिकायतकर्ता का कहना है कि हरकीरत सिंह ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर हरकीरत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।