जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब रोडवेज कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने आज 2 घंटे बस स्टैंड बंद कर अंदर ही प्रदर्शन किया। बंद के दौरान न कोई बस अंदर आई और न ही बाहर जाने दी गई l प्रर्दशन के दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि पंजाब रोडवेज में वर्षों से कांट्रेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। इसके अलावा सरकारी बसों की संख्या बढ़ाकर कैप्टन सरकार ट्रांसपोर्ट माफिया पर भी कार्रवाई करे। इस दौरान प्राइवेट बसें बाहर से ही आती-जाती रहीं। प्रदर्शन के चलते सवारियों को परेशानी उठानी पड़ी। सरकार को चेतावनी को चेतावनी देते हुए प्रधान गुरतेज सिंह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद कुछ नहीं किया। हम धरना देते हैं तो सरकार मीटिंग कर लेती है। इसके बावजूद कोई फैसला नहीं होता। ट्रांसपोर्ट मंत्री को प्रपोजल भी दे चुके और उन्हें केबिनेट में रखने का भरोसा दिया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। 2 घंटे बस स्टैंड बंद कर सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में तीखा होगा संघर्ष होगा l मुख्यमंत्री कैप्टन व प्रधान सिद्धू की कोठी घेरी जाएगी l उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को गेट रैली कर 3 व 4 अगस्त को 4-4 घंटे के लिए बस स्टैंड बंद करेंगे। फिर 9 से 11 अगस्त तक हड़ताल होगी। जिसके बाद भी मांगे न मानी गईं तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के घर का घेराव करेंगे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024