जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर देहात पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बड़ा एक्शन लेते हुए 3 थानेदारों सहित अपने 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। आरोप है कि उन्होंने लोगों की शिकायतों को लेकर लापरवाही बरती थी। जिसके बाद लोगों में गुस्सा था। इन अधिकारियों में ASI अवतार सिंह, कांस्टेबल बिक्रमजीत सिंह, हेड कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, कांस्टेबल आर्यनप्रीत सिंह और ASI/LR जसविंदर सिंह शामिल हैं।
जालंधर रूरल के एसएसपी हरप्रीत सिंह खख ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत आने पर कार्रवाई की गई। सस्पेंड किए पांच अधिकारियों में तीन थानेदार हैं, जबकि दो निचले स्तर के अधिकारी है। सिपाही व हलवदार पद पर है। जो काफी समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर थे। सस्पेंड किए गए लावलपुर चौकी इंचार्ज को लोग बार-बार नशों से जुड़ी शिकायतें दे रहे थे । लेकिन उनकी तरफ से शिकायतों पर लापरवाही बरती जा रही थी । कासो ऑपरेशन में पकड़े आरोपी पर भी उचित कार्रवाई नहीं की गई । जिससे लोगों में गुस्सा था। इसी तरह भोगपुर थाने में ASI थे। उन्होंने अपनी ड्यूटी को सही तरीके से नहीं निभाया। नाके पर गलत व्यवहार किया। साथ ही दूसरी पार्टी पर राजीनामे का प्रेशर डाला। इस दौरान एक और फौजदारी केस हुआ। जबकि लोहिया थाने में अवतार सिंह नाम के थानेदार ने 307 केस में जांच ढीली की। जिससे लोगों को इंसाफ मिलने में देरी हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस को सख्त हिदायत है लोगों को शिकायतों को सुने। जो भी अफसर नियम तोड़ेगा, उस पर कार्रवाई होगी।SSP श्री खख ने बताया कि बडे़ दुख से कहना पड़ रहा है कि हमारी पुलिस लोगों की भावनाओं पर पूरी नहीं उतरती है। उन्होंने ध्यान में आया है कि हमारे पांच अफसरों ने लोगों की शिकायतों को लापरवाही से ढील किया। जिससे लोगों में गुस्सा आया। उन्होंने सभी मुलाजिमों को कहा है कि अपनी डयूटी को अच्छे तरीके से पूरा करे।