जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर देहात पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर्स गोल्डी बराड़, बिक्रम बराड़ और रवि बलाचौरिया के 7 गुर्गो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पुलिस मुलाजिम भी शामिल हैं। जो उक्त आरोपियों को क्राइम करने के बाद मदद करता था। आरोपियों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार, 7 जिंदा कारतूस, 1000 अल्प्राजोलम टैबलेट समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों की लग्जरी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि एसपी जसरूप कौर बाठ की देखरेख में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का किंगपिन अंकुश सभरवाल है। आरोपी होशियारपुर और जालंधर में 4 मर्डर करने की फिराक में थे। दोनों जगह पर 2-2 मर्डर करने थे। गिरफ्तार किया गया पुलिस मुलाजिम नकोदर सदर थाने में तैनात था। जो कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था, और गैंगस्टरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देता था। गिरफ्तार किए गए कॉन्स्टेबल की पहचान आर्यन सिंह के रूप में हुई है। जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। करीब 3 लोग फिलहाल इस गैंग के साथी और हैं, जो फरार चल रहे हैं। आरोपी गोल्डी बराड़ के साथी लवप्रीत उर्फ लाडी के टच में थे, जिनके कहने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देना था।
एसएसपी खख ने कहा कि जल्द ही आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा। जिसके बाद आरोपियों के अगले पिछले लिंक खंगाले जाएंगे। सभी आरोपी विक्रम बराड़, गोल्डी बराड़, रिंदा बाबा और रवि बलाचोरिया सहित प्रमुख आपराधिक सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं। रवि बलाचौरिया की सीधी शमूलियत इस केस में सामने आई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला ऋषि नगर नकोदर (जालंधर) के रहने वाले अंकुश सभरवाल उर्फ भाया पुत्र रमेश कुमार, पंकज सभरवाल उर्फ पंकू पुत्र रमेश कुमार, विशाल सभरवाल उर्फ भदथु पुत्र जंग बहादुर, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन पुत्र बलदेव सिंह, जसकरण सिंह पुरेवाल उर्फ करण उर्फ जस्सा पुत्र तेजा सिंह, अरियान सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी गांव नवाजीपुर शाहकोट के रूप में हुई है। वहीं फरार चल रहे आरोपियों में करण सभरवाल उर्फ कन्नू निवासी ऋषि नगर, नकोदर, दलबीर सिंह उर्फ हरमन उर्फ भोला उर्फ लंगड़ा पुत्र शिंगारा सिंह निवासी मोहल्ला गोंसा, नकोदर, होशियारपुर निवासी दीबू फिलहाल मामले में फरार चल रहे हैं।