BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJAB

जालंधर पुलिस और गैंगस्टर विक्की गौंडर ग्रुप के गुर्गों की हुई मुठभेड़ : 8 गोलियां चली, 1 गैंगस्टर जख्मी, 2 गिरफ्तार ; अवैध हथियार और हेरोइन बरामद

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में रोज़ाना ही पुलिस और गैंगस्टरों की मुठभेड़ हो जाने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में आज फिर जालंधर पुलिस कमिशनरेट के स्पैशल सेल और गैंगस्टर विक्की गौंडर ग्रुप के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो जाने की खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम आरोपियों को हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से कुल 8 गोलियां चलाई गईं। घटना में एक गैंगस्टर जख्मी हुआ और वहीं उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर थाना सिटी सदर के गांव जमशेर खेड़ा के पास आज सुबह करीब 10 बजे हुआ है। जख्मी हुए गैंगस्टर की पहचान जमशेर खास के रहने वाले हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। वही बाकी आरोपियों की पहचान के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।आरोपियों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह एनकाउंटर स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया है। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीत खेड़ा को गिरफ्तार किया था और उससे दो अवैध हथियार बरामद किये गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया और पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि उक्त आरोपियों ने जमशेर खास के गांव खेड़ा में एक जगह पर अवैध हथियार छिपा रखे हैं। एसीपी परमजीत सिंह ने कहा कि सूचना के आधार पर आज सुबह 10 बजे दस लोगों की टीम रेड के लिए पहुंची और जब हथियार रिकवरी के लिए आरोपी हरप्रीत को लेकर क्राइम सीन पर पहुंचे तो वहां पर पहले ही आरोपियों के वेपन लोड पड़े हुए थे, हरप्रीत ने इस दौरान गोलियां चला दी और किसी तरह मौके पर पुलिस मुलाजिमों ने अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर पुलिस ने सारा ऑपरेशन शुरू किया और जवाबी कार्रवाई की, जिसमे हरप्रीत को गोली लगी और 2 अवैध हथियार क्राइम सीन से बरामद किए गए। एसीपी परमजीत सिंह ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी पुलिस की रिमांड पर थे फिलहाल मामले में पुलिस एक और एफ.आई.आर. दर्ज करने जा रही है, जिसमें पुलिस पर हमले की धारा जोड़ी जाएगी। पुलिस द्वारा आरोपियों से की गयी पूछताछ में पता चला है कि उक्त हथियारों से आरोपियों ने अपने राइवल गैंग के गुर्गों को टारगेट करना था और साथ ही कुछ वारदातों को भी अंजाम देना था। वही प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स तस्करी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को हथियार भी मुहैया करवाने का काम करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!