
जालंधर (स.ह) : नार्थ विधानसभा के अंतर्गत अम्बिका कालोनी में आज आम आदमी पार्टी की चुनावी बैठक पार्टी प्रत्याशी दिनेश ढल्ल के पक्ष में हुई l मोहल्ला निवासियों श्री ढल्ल का स्वागत किया l दिनेश ढल जी इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी दिनेश ढल्ल ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी सरकार आने पर लोगों को हर प्रकार सुविधाएं मिलेगी जो अन्य सरकारें नही दे पाई l बैठक के आयोजक समाज सेवक सुमित कालिया ने सभी इलाका निवासियो का मीटिंग मे आने पर स्वागत किया इस अवसर पर विकास शर्मा, टी आर शर्मा, रशपाल काटल, शादी लाल कालिया, दलजीत सिंह, जगदीश सिह, रमेश चद्र शर्मा, विमल शर्मा, मनी शर्मा, अशवनी शर्मा, अभी बख्शी , विजय शर्मा, राजिद्र टंडन, राजिन्द्र सिह, पवन कुमार, सोनु पुरी, आनंद घई ,निशु नैयर, सुभाष महाजन, व अन्य मोहल्ला निवासी भारी संख्या में उपस्थित थे l