BREAKINGDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

जालंधर लोकसभा सीट में कुल 53.66% हुआ मतदान ; महानगर के इन प्रमुख गणमान्यों ने किया मतदान

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का समय खत्म हो गया है। अब केवल लाइन में लगे लोग ही मतदान कर रहे है । बता दें कि इस सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ था। जालंधर लोकसभा सीट पर कुल 53.65% मतदान हो चुका है। मतदान के यह आंकड़े चुनाव आयोग की एप वोटर टर्नआउट के आधार पर जारी किए गए है। इस मौके पर महानगर के प्रमुख गणमान्यों ने मतदान किया।

हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा ने अपने परिवार सहित मतदान किया
Dr. Vijay Mahajan, Dr. Balraj Gupta, Dr. Rajinder Gill, Manoranjan Kalia, Ajay Aggarwal, Pankaj Chadha, Dr. Mukesh Walia, Jahnvi Aggarwal, Hitesh Suri and others cast their valuable votes.
Sushil Rinku, Ravneet Bittu, Hansraj Hans, Harsimrat kaur Badal, Charanjit Channi, Neetu Shatranwala, Amarjit Singh Amri, Sandeep Verma, Amit Bhatia and others cast their valuable votes
Arvind Ahuja (Gunnu) from America appealed to the people to caste vote & Dr. Sanjiv Sharma, Sh. Hari krishan Dhir, Bobby Dhir, Pawan Ralhan, Shivam Ralhan, Pawan Handa, Varinder Nayyar, Gurjit Singh, Rahul Bahri, Rajiv Duggal and others Caste their Votes.
Aseem Mishra and his 90 year old Grandmother cast their vote and Also Sheetal angural, Rajan Angural, Sandeep Jindal, Munish Jindal, Arush Chadha, Rishi Sharma and others voted in this event of democracy
विधानसभा सीट वोटिंग प्रतिशत
आदमपुर 52.90%
करतारपुर 54.00%
जालंधर उत्तरी 56.12%
जालंधर केंद्रीय 51.20%
जालंधर कैंट 52.94%
जालंधर पश्चिम 54.10%
नकोदर 53.41%
फिल्लौर 54.20%
शाहकोट 53.82%
कुल वोटिंग 53.66%

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बाद भी जालंधर लोकसभा क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई थी। वहीं चुनीव ड्यूटी में तैनात एक कर्मचारी की मौत हो गई है।जालंधर में वोटिंग के बीच नकोदर में स्थित एक पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी पर तैनाती के दौरान मौत हो गई। एपीआरओ कर्मचारी की मौत की खबर मिली है। मृतक की पहचान सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है, जो जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुरिंदर कुमार नकोदर के मुहम्मद बली स्कूल में बूथ नंबर 85 पर ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान सुरिंदर कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही आदमपुर विधानसभा के नजदीक मंसूरपुर वडाला गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के पोलिंग एजेंट तजिंदर सिंह गंभीर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उनके सिर में सरिया मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके सिर में करीब चार टांके लगाए गए। घायल की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के आरोपी कार्यकर्ताओं की पहचान कर भूपिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह, हरजिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह, रणजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह सभी निवासी वडाला गांव और जसवंत राम पुत्र हजारा राम निवासी मंसूरपुर गांव के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में जालंधर वेस्ट हलके में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच धक्का मुक्की हुई है। हालांकि मामले को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुलझा लिया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस मामले में थाना-5 के एसएचओ भूषण कुमार ने कहा- मामले में मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामूली विवाद था, मौके पर सुलझा लिया गया था। बता दें कि जालंधर में बूथ नंबर-33 पर शीतल कुमार नाम के व्यक्ति ने हंगामा कर दिया। जिसने आरोप लगाए हैं कि वह वोट डालने आया था। इस दौरान उसे पता चला कि उसका वोट पहले ही किसी द्वारा डाल दिया गया था। जिसके बाद उक्त युवक ने तुरंत मामले की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों और चुनाव अधिकारियों को दी। इस बारे में पता चलते ही मौके पर बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू और कई बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंच गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!