जालंधर (हितेश सूरी) : शहर में दिन प्रतिदिन चोरी, लूट आदि की वारदातें बढ़ती जा रही है। जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज 2 में गतसंध्या एक्टिवा सवार दो अज्ञात युवकों ने 85 वर्षीय बजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक युवक चेन झपटते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गतसंध्या अर्बन एस्टेट फेज 2 निवासी श्रीमती विद्या देवी सड़क से गुज़र रही थी।
इसी दौरान पीछे से एक्टिव पर आए दो युवकों ने विद्या देवी के गले पर झपटा मारकर सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो युवक नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि काले रंग की एक्टिवा पर दो युवक आते हैं और उनमें से एक युवक महिला के पीछे से उनकी सोने की चेन छीन लेता है और अपना बचाव कर रही महिला को धक्का देकर गिरा देता है।
इस मौके पर हंसराज शर्मा, डा. आर.पी शर्मा, जोगिंदरपाल पांडे, समाज सेवक संजीव देव शर्मा व अन्य इलाकानिवासियों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल थाना डिवीज़न नंबर 7 की पुलिस इस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है।