जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक नामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करके शहर में एक बड़ी वारदात की प्लानिंग को नाकाम करने में सफलता प्राप्त की है l गिरफ्तार गैंगस्टर राजा पहाड़िया गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना का करीबी है। पुलिस ने आरोपी से पुलिस एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
DCP हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर राजा पहाड़िया भार्गव कैंप के माता रानी चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने ट्रैप लगा दिया। आरोपी के वहां पर पहुंचते ही उनसे गिरफ्तार कर लिया गया और उससे मौके पर एक पिस्तौल बरामद किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से शहर के बदमाशों में चर्चा का माहौल बना हुआ है। क्योंकि शहर के ज्यादातर गैंग राजा पहाड़िया के जरिए ही ऑपरेट किए जाते थे।DCP हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि गैंगस्टर राजा पहाड़िया के खिलाफ जालंधर सहित नई दिल्ली और अमृतसर में भी आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण सहित 10 मामले दर्ज हैं। बता दें कि राजा पहाड़िया पंजाब, हरियाणा और हिमाचल का एक नामी गैंगस्टर है। जो कि पंजाब के कई गैंग के मेंबर ऑपरेट करता और उन्हें हथियार सहित अन्य सामान मुहैया करवाता था।बता दें कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार कहां से लेकर आया था और किस देने जा रहा था। वहीं, पुलिस मुख्य तौर पर वारदात को लेकर पूछताछ करेगी। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी शहर में किस वारदात को अंजाम देने आया हुआ था। बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राज कुमार उर्फ राजा पहाड़िया निवासी गांव मदोल जला, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश (हाल निवासी न्यू माडल हाउस) के खिलाफ थाना भार्गव कैंप में केस दर्ज किया गया है।