जालंधर (योगेश सूरी) : निकटवर्ती कस्बा फिल्लौर के आढ़ती कम कारोबारी को 25 लाख रुपए के लिए फिरौती की कॉल आई है। इसे लेकर कारोबारी द्वारा मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस और जालंधर देहात पुलिस के DSP फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी गई है। पीड़ित कारोबारी को दुबई के नंबर से कॉल आया था। कारोबारी को धमकी देते हुए कहा आरोपियों ने कहा- “तुम्हारे पास लॉरेंस भाई का मैसेज है, हम 6 माह से रेकी कर रहे हैं। पिस्तौल की गोली पर तेरा नाम लिखा हुआ है। 25 लाख रुपए तैयार रखो। आखिरी में उक्त युवक ने राम राम बोलकर फोन काट दिया।” आढ़ती सचिन अग्रवाल के अनुसार उनकी सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री, लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़त हैं। फोन पर उन्हें धमकी देने वाले व्यक्ति को उनके पूरे कारोबार की जानकारी थी।पुलिस को शिकायत देते हुए सचिन ने बताया कि 21 जुलाई को वह गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्ट्री में थे, तभी शाम करीब 4 बजे उनके पास विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं थी। कारोबारी अग्रवाल ने बताया कि वह किसी कारण से तीन बार फोन नहीं उठा पाए। लेकिन जब 4:11 बजे चौथी बार फोन बजा तो उन्होंने फोन उठाया। फोन करने वाले ने कहा- आप सचिन अग्रवाल हैं, लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपए तैयार रखें। हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं। आपके बारे में हमें सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्ट्री है और हाईवे पर कांटा है। आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपए तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना। पीड़ित कारोबारी ने मामले की शिकायत थाना फिल्लौर की पुलिस को बीते सोमवार को दी थी। मंगलवार को उक्त आढ़ती ने शिकायत डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी थी। पीड़ित ने कहा- वारदात की शिकायत के बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई के लिए अनुरोध किया था। मगर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, इसे लेकर थाना फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा- मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024