जालंधर (हितेश सूरी) : सारे राज्य में अभिशाप बन चुके सट्टा कारोबार पर लगाम कसने में पुलिस फेल हो चुकी है। जालंधर जिले में इसकी जड़ें फैली हुई हैं। शहर में कई प्रमुख स्थानों में सुबह से लेकर सांयकाल तक इस अवैध कारोबार की मंडी सजती है । पर्ची पर नंबर लगाए जाते हैं और करोड़ों रुपये का लेनदेन होता है । सट्टेबाजों का पुलिस का खौफ नहीं है। यह आरोप लगाते हुए न्याय मोर्चा पंजाब के प्रधान राजू पहलवान ने कहा कि कुछ महीने पहले पुलिस ने ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू की थी । लगातार विभिन्न इलाकों के कई एजेंट्स पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसका भी इस अवैध धंधे पर कोई असर नहीं पड़ा फिर से वही एजेंट एक बार फिर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। राजू पहलवान ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर यह कारोबारी अपनी दूकान का शटर बंद रखते हैं जबकि उनका एक करिंदा दूकान के बाहर खड़ा रहता है । जब भी कोई आदमी सट्टा खेलने के लिए आता है तो उसके दूकान का अंदर भेज कर फिर से शटर बंद कर दिया जाता है। राजू पहलवान ने कहा कि इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई लोग दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं । उन्होंने बताया कि सट्टा कारोबार करने वाले जगह बार बार बदल कर प्रमुख खाईवाल को अपनी होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैं । ऐसे में खाईवाल की दिलेरी यह दशार्ती है कि उसे कानून का कोई डर भय नहीं रह गया है । राजू पहलवान ने कहा कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसी कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए ठोस व कड़ी कारवाई करे ।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024