
चंडीगढ़/नकोदर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया का सरेआम गोलियां मार कर कत्ल कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के नकोदर स्थित गांव मलिल्यां में कबड्डी कप के दौरान यह घटना हुई है। संदीप नंगल कबड्डी कप में भाग लेने गया था, जहां पर किसी बात को लेकर युवकों से गहमागहमी हो गई और इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने संदीप पर करीब 12 फायर किए, जिस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।