BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

जालंधर की CP धनप्रीत कौर का बड़ा एक्शन : जालंधर कैंट थाने के SHO सहित दो पुलिस मुलाजिम सस्पेंड, 20 वर्षीया युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की, थाने के अंदर शव रखकर परिजनों ने किया विलाप

जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जालंधर कैंट थाने के एसएसओ हरिंदर सिंह सहित दो मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए एक युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर आकर सुसाइड कर लिया, जिसके बाद से मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गलत कार्रवाई करने के आरोप लगाए।वही सस्पेंड किए गए अधिकारियों में थाना कैंट के एसएचओ इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और सिपाही जसपाल सिंह के नाम शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि कल पुलिस टीम द्वारा जालंधर कैंट के रहने वाले हैरी के घर पर रेड की गई थी। हैरी और उसका दोस्त नशा करने के आदी थे। दोनों को पुलिस अपने साथ ले आई थी। दोनों युवकों को जसवंत सिंह और रवि नाम के मुलाजिम अपने साथ लेकर गए थे। देर शाम दोनों को थाने लेकर आए थे। परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों को पुलिस ने करीब 5 से 7 घंटे तक अपने पास रखा और देर रात दोनों युवकों को छोड़ दिया गया और छोड़ने के कुछ देर बाद परिवार को जसवंत का फोन आता है, जिसमें जसवंत द्वारा युवक को धमकाया गया, जिसके चलते उसने डरकर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र 20 साल की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक मृतक ने अपने घर में सुसाइड किया है, परिवार को जब मृतक के सुसाइड के बारे में पता चला तो पूरा परिवार मृतक युवक के शव को लेकर जालंधर कैंट थाने में इकट्ठा हो गया और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने थाने के अंदर ही शव रखकर विलाप शुरू कर दिया। जब मामला बढ़ा तो पुलिस कमिश्नर द्वारा मामले में एक्शन लिया गया। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिस मुलाजिम उक्त युवक को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई कर दी गई है। वही लोगो द्वारा जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर द्वारा की गयी कार्रवाई की प्रशंसा की है और लोगो का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर के पुलिस अधिकारियों को अच्छा सबक मिलेगा और आगे से पुलिस अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!