जालंधर (हितेश सूरी) : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जालंधर शहर की सियासत दिन-प्रतिदिन गरमा रही है, ऐसे में अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली में जालंधर के दिवंगत कांग्रेसी सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर और हिमाचल कांग्रेस के सह-प्रभारी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने भाजपा जॉइन कर ली है। इस मौके पर भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हम दोनों नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने पार्टी को काफी ताकत एवं मज़बूती मिली है।भाजपा में शामिल होने के बाद तजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब के लिए अब बहुत जरूरी हो गया है कि जो सरकार सेंटर में है, वो यहां पर भी काम करें। उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब के लिए ही बीजेपी में आने का फैसला लिया है। बिट्टू ने कहा कि सिख समुदाय के लिए जितना बीजेपी ने किया, उनका किसी सरकार ने नहीं किया था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की वजह से पंजाब बहुत पीछे चला गया था और पंजाब को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सिर्फ एक ही पार्टी नजर आ रही थी, वह बीजेपी है। बता दे कि कर्मजीत कौर चौधरी जालंधर से लोकसभा टिकट की दावेदार थीं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें दरकिनार कर पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को टिकट दे दी। वही भाजपा में शामिल होने के बाद कर्मजीत कौर चौधरी ने कहा कि मेरे परिवार स्व श्री संतोख सिंह चौधरी ने एक दशक तक पंजाब और जालंधर की सेवा की है। उन्होंने कहा कि इस सेवा को देखते हुए आज बीजेपी ने मुझ पर विश्वास जताया है। कर्मजीत कौर चौधरी ने आगे कहा कि मेरे परिवार ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है और हमेशा करता रहेगा, मेरे ससुर गुरबंता सिंह महान दलित नेता थे और पंजाब की विधानसभा में 7 बार चुने गए और इस दौरान कई बार वह राज्य की सेवा के लिए मंत्री भी बने। कर्मजीत चौधरी ने कहा कि वफादारी मेरे परिवार के खून में हैं, इसका प्रूफ पंजाब के लोग खुद हैं, मेरे पति ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जान की कुर्बानी दी थी और मेरे पति के जाने के बाद भी कांग्रेस द्वारा मेरे साथ अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि 2 दशकों से ज्यादा मेरा परिवार कांग्रेस के लिए काम करता आया है मगर कांग्रेस की अनदेखी के चलते हम पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। कर्मजीत चौधरी ने आगे कहा कि बीजेपी के इस मंच से मैं यह संकल्प करती हूं कि बीजेपी के साथ पंजाब के लोगों का भला किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कर्मजीत कौर चौधरी के बेटे विक्रमजीत सिंह चौधरी फिल्लौर से कांग्रेस की टिकट पर विधायक हैं हालांकि वह अपनी मां के साथ भाजपा में शामिल नहीं हुए। बीतें दिनों विक्रमजीत चौधरी जालंधर में टिकट न मिलने और चरणजीत चन्नी को उम्मीदवार बनाने का खुला विरोध कर रहे थे हालांकि विक्रमजीत चौधरी ने कांग्रेस नहीं छोड़ी है, वह फिलहाल कांग्रेस में ही रहेंगे।