जालंधर शहर में कल निकाला जाएगा विशाल नगर कीर्तन : दोपहर तक खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, ट्रैफिक रुट प्लान जारी
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जनवरी दिन सोमवार को जालंधर शहर में निकाले जाने वाले विशाल नगर कीर्तन को देखते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कल यानी सोमवार को स्कूल और कॉलेज दोपहर तक ही खुलने रहने के आदेश जारी किए हैं। डीसी विशेष सारंगल द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी साझा की गई है। रविवार को जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाना है। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है कि नगर निगम की सीमा में आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों और अन्य संस्थानों को हिदायत जारी की गई है। इसे लेकर शहर के कई प्रमुख चौकों से ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। जिसमें ज्योति चौक, कंपनी बाग चौक, बस्ती अड्डा चौक, फगवाड़ा गेट, सेंट्रल टाउन, पटेल चौक सहित अन्य चौकों से ट्रैफिक बाधित रहेगा। गौरतलब है कि यह विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ जालंधर से शुरु होकर एस.डी. कॉलेज, रेलवे रोड, मंडी फैंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सैंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल रोड़, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीक चौक (ज्योति चौक), रैणक बाजार, मिलाप चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान स्थान पहुंचेगा और सैंट्रल टाऊन पर समाप्त होगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु कमिश्नरेट पुलिस जालंधर द्वारा कल सुबह 09.00 बजे से रात 10.00 बजे तक नगर कीर्तन के उक्त मार्ग को निम्नलिखित बिंदुओं/चौराहों से डायवर्ट किया गया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुचारु रूप से चलती रहे।
ट्रैफिक डायवर्सन
मदन फ्लोर मिल चौक, अलास्का चौक, टी प्वाइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक, रेलवे फाटक, दोआबा चौक रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशाप चौक, कपूरथला चौक, चिकचिक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड, फुटबाल चौक, टी प्वाइंट शक्ति नगर, नकोदर चौक, स्काई लार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली (फुल्लावांला चौक), प्लाजा चौक, कंपनी बाग चौक (पी.एन.बी. चौक), मिलाप चौक, शास्त्री मार्कीट चौक। वही अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।